नानपारा: रुपईडीहा पुलिस ने बाबागंज बाजार से 16 वर्षीय अपहर्ता को सकुशल बरामद किया
पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव अपनी टीम के साथ कार्रवाई कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पता चला कि थाना रूपईडीहा में पंजीकृत मु0अ0सं0 325/2025 धारा 137(2), 352, 351(3) BNS से संबंधित पीड़िता /अपहृता साहीन, पुत्री छोटकऊ, उम्र करीब 16 वर्ष, निवासी दुर्गापुर, बाबागंज बाजार में कहीं जाने की फिराक थे सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा।