मानिकपुर के गांव बराह माफी में देवी प्रसाद पाल् ADM न्यायिक अरुण कुमार यादव की उपस्थिति में बुन्देली मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा बराह माफी क्षेत्र के 5 सैकड़ा गरीबो को गुरुवार दोपहर 2 बजे कम्बल वितरण किया है,वही संस्था के संस्थापक पीयूष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता स्व0 सुरेश चंद्र गर्ग की स्म्रति में प्रतिवर्ष कम्बल वितरण होता है।