दुगली थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चंदनबिरही निवासी गीताबाई साहू अपनी बेटी और एक रिश्तेदार युवक के साथ नहावन कार्यक्रम में नगरी गया था। आज शनिवार को सुबह बाइक में सवार वापस घर आ रहे थे। तभी दुगली के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार ने उसे ठोकर मार दिया। इस हादसे में युवक भुनेश्वर साहू निवासी ग्राम टेमरी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।