गोराडीह: सरमसपुर में देशी जिम (अखाड़ा) का हुआ उद्घाटन, समाजसेवी ने किया शुभारंभ
गोराडीह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरमसपुर में देशी जिम का शनिवार को करीब 2 बजे अखाड़ा का शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी सह लोजपा नेता विजय कुमार यादव और पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविंद मंडल ने अखाड़ा पर हल्दी, तेल, दूध डालकर इसका शुभारंभ किया। इस देशी जिम में अभी कुल 25 युवक रोज दांव पेंच सीखते है।