शिवसागर: शिवसागर के प्रखंड सभागार में जिला विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में धान खरीद और फसल अवशेष न जलाने को लेकर बैठक की गई
शिवसागर क़े प्रखंड सभागार में आज गुरुवार को दोपहर 1बजे क़े करीब जिला विकास पदाधिकारी क़े अध्यक्षता में धान खरीद और फ़सल अवशेष न जलाने को लेकर मुखिया और पैक्श अध्यक्ष क़े बिच बैठक किया गया है।बैठक को लेकर जानकारी देते हुए जिला विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया की बैठक में शामिल हुए सभी पैक्स अध्यक्षों को किसानों क़े धान को सही समय पर खरीद करने और 48 घंटे में रा