मिल्कीपुर: कुमारगंज के ब्लूमिंगबड् स्कूल के पास आयात वाहन की टक्कर से लंगूर की मौत, नगरपंचायत की टीम ने किया अंतिम संस्कार
मंगलवार को सुबह 10बजे के आसपास की घटना बताई जा रही। मिल्कीपुर के नगरपंचायत कुमारगंज के ब्लूमिंगबड् स्कूल के पास सड़क पार करते समय एक लंगूर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया। जबतक आसपास के लोगों को जानकारी हुई लंगूर की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने नगरपंचायत को जानकारी दी। नगरपंचायत की टीम मौके पर पहुंच कर, हिंदू रीत रिवाज से लंगूर का अंतिम संस्कार किया