शुजालपुर: श्यामपुर में मीणा समाज द्वारा मां बिजासन दरबार पर धार्मिक अनुष्ठान और विशाल भंडारे का आयोजन, उमड़ी भीड़
ग्राम श्यामपुर में आदर्श मीणा समाज के नन्नू लाल मीणा मोहन मीणा एवं उदय सिंह मीणा के द्वारा मां बिजासन दरबार एवं बिजेश्वर महादेव मंदिर पर शारदीय नवरात्रि के आश्विन महा के शुक्ल पक्ष की नवमी पर भव्य श्रृंगार एवं हवन पूजन एवं छप्पन भोग एवं कन्या भोजन एवं सुंदरकांड पाठ एवं विशाल भंडार का आयोजन हुआ।