महावन: ग्राम रावल स्थित गोपी रसिक दूध दही हंडिया गौशाला में बाढ़ के बाद गोवंशों को हो रही परेशानी, सहयोग की अपील
जमुना पार के गांव रावल स्थित गोपी रसिक दूध दही हांडी गौशाला में यहां प्रतिदिन 100 गायों की सेवा की जा रही है ब्रज में गायों का महत्व है कि एक गाय की सेवा करने से लाखों देवी देवताओं की सेवा मानी जाती है बाढ़ के चलते यहां गायों की अधिक संख्या बढ़ गई है जिसके चलते सेवा करने में दिक्कत हो रही है महाराज राधाचरण ने लोगों से सहयोग करने की अपील की