चकरनगर: बरुआ तालाब का कच्चा रास्ता धरातल से गायब, पड़ोसी काश्तकार बढ़ा रहे अवैध कब्जा
तहसील मुख्यालय के पीछे मात्र 100 मीटर दूरी पर चकरनगर कस्बा में बरुआ तालाब के लिए सैकड़ो वर्ष पुराने 15 फीट का कच्चा शहर धरातल से गायब होने लगा है।रास्ते के समीप काश्तगारों ने रास्ता को तोड़कर खेतों में मिला लिया और अब मजबूत खम्बा गाढ़कर कटीले तार लगा रहे है।जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।सोमवार दोपहर 1 बजे समाचार संकलन किया गया