संभल: सड़कों पर कोहरे का असर जारी, भीषण कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त किया, इतना घना कोहरा पहले कभी नहीं देखा
कोहरे की वजह से सड़क पर चल रहे वाहन रेंगते नजर आए,तो वहीं मजबूरी में किसान और आम जनता जोखिम उठाकर सड़कों पर निकलती दिखी। दूर तक कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा,सड़कों पर आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है।हालात ऐसे हैं कि 11:30 बजे तक भी सड़कों पर अंधेरा पसरा रहा।दृश्यता बेहद कम होने के कारण लोगों को घरों से निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।