बनखेड़ी: बनखेड़ी-पिपरिया मार्ग पर जर्जर पुलिया, ओवरब्रिज से निकल रहे सरिया, दुर्घटना की आशंका
बनखेड़ी पिपरिया मार्ग पर बनी पुलियाओं की हालत काफी बदतर होती नजर आ रही है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं दिखाई दे रहा है जबकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि रोजाना यहां से आवागमन करते रहते है हम बात कर रहे है ग्राम वाचावानी से कुछ दूर स्थित पुलिया एवं मछ्वाई पुलिया और ओवरब्रिज की।