कांकेर: भारत माला सिक्स लेन पर उठे गंभीर सवाल, मावलीपारा में बच्चों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों का विरोध, वीडियो वायरल <nis:link nis:type=tag nis:id=viral nis:value=viral nis:enabled=true nis:link/>
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला सिक्स लेन परियोजना कांकेर जिले के मावलीपारा में अब विवादों में घिर गई है। सड़क निर्माण के दौरान मावलीपारा हाईस्कूल के विद्यार्थियों के सुरक्षित आवागमन के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं छोड़े जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बच्चों की जान को जोखिम में डालकर किए जा रहे निर्माण कार्य के विरोध किया गया।