विधायक अनुभा मुंजारे ने 19 जनवरी को नगर के गुजरी बाजार का निरीक्षण किया। बाजार में गंदगी और खराब सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने नगरपालिका प्रशासन पर नाराजगी जताई और स्वास्थ्य अमले को तलब कर तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए। विधायक ने शाम करीब 6 बजे कहा कि गुजरी बाजार सहित कई वार्डों में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है, नालियां बजबजा रही हैं और व्यापारी परेशान है।