कानपुर: बर्रा गोली कांड के आरोपी का आग में ₹500 की करेंसी जलते हुए एक और वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बर्रा गोली कांड के आरोपी का रविवार 2.30 बजे एक और वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें शातिर बदमाश आरव मिश्रा का रुपयों को जलाते हुए वीडियो में नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर जलवा दिखाने के लिए रूपयों को जलाते हुए वीडियो बनाया गया है। RBI के मुताबिक इंडियन करेंसी को जलाना या उसको जानबूझकर नष्ट करना एक दंडनीय अपराध है।