मेरा रेशम मेरा अभिमान के तहत ग्राम आदका में रेशम कीट पर प्रशिक्षण, 80 से अधिक किसान हुए शामिल
"मेरा रेशम मेरा अभिमान" अभियान छत्तीसगढ़ के नारायणपुर विधानसभा के आदका गांव में रेशमकीट खाद्य पौधा रोग और कीट प्रबंधन पर किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। डॉ. बी. तिरुपम रेड्डी, वैज्ञानिक-सी, और ताहिर सिद्दीकी, वरिष्ठ तकनीकी सहायक, सीएसबी-बीएसएमटीसी बस्तर के नेतृत्व में इस पहल ने 80 से अधिक किसानों को आकर्षित किया, जिनमें बड़ी संख्या में मह