पटेरा: पटेरा मार्ग पर मझगवां के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरा, 108 वाहन से ज़िला अस्पताल भेजा गया
Patera, Damoh | Sep 30, 2025 पटेरा मार्ग पर मझगवां के अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरकर घायल हो गया आज मंगलवार शाम 5,30 बजे करीब हटा से पटेरा जा रहा बाइक सवार निरपत राजगोंड मझगवां के पास अनियंत्रित होकर गिर गया जिसे निजी वाहन से सिविल अस्पताल लाया गया जहां से पैर में चोट होने के चलते 108 वाहन से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।