बागपत: लुहारा गांव के निकट सीएनजी गैस लेकर जा रहे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
Baghpat, Bagpat | Sep 17, 2025 बुधवार की शाम करीब साढे छह बजे टटीरी स्थित थिंक गैस के सीएनजी पंप से गैस लेकर एक ट्रक बामनौली गैस पंप पर जा रहा था। सराय–बड़ौत मार्ग पर लुहारा गांव के निकट ट्रक के केबिन में आग लग गई। चालक पुष्पेंद्र के मुताबिक कि अचानक आग लगने उसने व परिचालक राहुल ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक में लगी आग को बुझने का भी प्रयास किया।