बेतालघाट: बेतालघाट के शहीद श्री खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय में नामांकन पत्र जमा किए गए, अध्यक्ष पद पर सुनील ने किया नामांकन
बेतालघाट के शहीद श्री खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र जमा किए। अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर सुमन, सचिव पद पर नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर हिमानी बिष्ट, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर आरती ने नामांकन पर्चा जमा किया। सभी पदों पर एक-एक नामांकन फॉर्म जमा हुआ।