केकड़ी: केकड़ी में सालाना उर्स का आगाज, चादर के जुलूस में उमड़ा अकीदतमंदों का सैलाब, अमन, चैन व खुशहाली की दुआ मांगी
हजरत सैयद अशरफ अली शाह का दो दिवसीय सालाना उर्स मंगलवार को अकीदत व एहतराम के साथ शुरु हुआ।मंगलवार दोपहर बाद 3 बजे अजमेरी गेट से गाजे बाजे के साथ चादर का भव्य जुलूस रवाना हुआ।जुलुस घंटाघर,सदर बाजार होते हुए दरगाह परिसर पहुंचा।जुलूस में मलंगों व अखाड़ेबाजों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए।दरगाह में चादर चढ़ाकर अमन,चैन व खुशहाली की दुआ मांगी।