गोटेगांव: 27 दिन से लापता ग्रामीण का सुराग नहीं, तिंदनी उमर नदी से हुआ था गायब, परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार
ठेमी थाना अंतर्गत तिंदनी निवासी मेरसिंह यादव की ठेमी थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी 27 दिन के बाद भी गुमे ग्रामीण का सुराग न मिलने पर पीड़ित परिजन एसपी ऑफिस पहुँचे और एसपी को आवेदन दिया और खोज करने की मांग की वही परिजनों ने बताया कि खेत से चारा लेकर लौट रहा मेरसिंह उमर नदी के पुल से गायब हो गया था ठेमी पुलिस ने तीन दिन नदी में खोजा जिसका कोई सुराग नही मिला 2