डेहरी: डालमियानगर के झंडा चौक मैदान में रिमोट से धुं-धुं जलाए गए मेघनाथ, कुम्भकरण और रावण
Dehri, Rohtas | Oct 12, 2024 डालमियानगर के झंडा चौक मैदान में आज 6 30 में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसे देखने के लिए जिले भर के लोगो का हुजूम जुट पड़ा वही इस दौरान मैदान में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के जहां कड़े इंतजाम किए थे वही ड्रोन कैमरे से भीड़ की निगरानी की जा रही थी।