हंटरगंज: हंटरगंज पहुंचा जैन समाज के 200 तीर्थ यात्रियों का जत्था, मंदिर में पूजा के बाद हुआ सम्मान समारोह
*जैन समाज के 200 तीर्थ यात्री का जत्था पहुंचा हंटरगंज, मंदिर में पूजा अर्चना के बाद किया सम्मान समारोह का आयोजन*  हंटरगंज(चतरा): जिले के हंटरगंज  प्रखंड क्षेत्र के भोंदल गांव में स्थित भगवान शीतल नाथ की जन्मस्थली श्री भदिलपुर में सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे दो सौ जैन तीर्थ यात्रियों का जत्था  पहुंचा। बताते चलें कि जैन धर्म के चार कल्याणक स्थलों में एक भगवान