देवरी: देवी नर्मदा कॉलोनी दुर्गा मंदिर के पास दो बाइक की टक्कर, बाइक सवार संदीप रघुवंशी घायल
Deori, Raisen | Jun 10, 2025 मध्य प्रदेश उदयपुरा विधानसभा के अंतर्गत देवी परिषद में दुर्गा मंदिर के पास दो बाइक टकरा गई जिसमें अरविंद रघुवंशी घायल हुए उनको नरसिंहपुर रेफर किया गया देवी स्वास्थ्य केंद्र से मौके पर पुलिस पहुंची थी देवरी पुलिस थाना द्वारा हमें जानकारी सोमवार को दी गई, रोड पर गिट्टी मोरम पढ़े जाने के कारण दोनों मोटरसाइकिल टकरा गई जिसमें रघुवंशी घायल हुए।