बदनावर पुलिस ने बिती रात गुरूवार को माधुर कालोनी में सुरेशसिंह के मकान पर दबिश देकर संचालित हो रही जुएं की टेबल पर बड़ी कार्रवाई की है।जहां से आठ लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा जुआंरीयों के पास से तिन लाख पांच हजार रूपए नगद व जुएं में उपयुक्त 52 ताश पत्ते जब्त किए गए हैं।