भूपालसागर: भूपालसागर में किसानों की जल संकल्प यात्रा, बनास नदी के तट पर श्रमदान से उपजेगी हरियाली, काफिले में सांसद व विधायक शामिल
हरीश पालीवाल ने मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर और कपासन क्षेत्र में किसानों ने जल संरक्षण की अनूठी पहल की है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े के तहत किसान बनास नदी पर स्थित डीके फीडर के मुहाने पर जुट रहे है। सांसद सीपी जोशी और विधायक अर्जुनलाल जीनगर की अगुवाई में किसान मिट्टी से भरे कट्टों को नदी में डालकर पानी