मनासा: मनासा पुलिस को मिली सफलता, हाड़ी पिपलिया बांछड़ा डेरों में दबिश देकर 3000 लीटर कच्ची शराब का लहान किया नष्ट
Manasa, Neemuch | Sep 14, 2025 मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम हाड़ी पिपलिया के बांछड़ा डेरा के पास नाले मे अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर 3000 लीटर अवैध कच्ची शराब बनाने का लहान जप्त किया जिसे स्वास्थ्य की दृष्टि मौके पर ही नष्ट कर पूरे कार्यवाही की वीडियोग्राफी की गई अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।