कटिहार: सदर अस्पताल में पारिवारिक कलह, दो बहनों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा, छोटी बहन पर घर तोड़ने का आरोप
शनिवार की शाम 4:30 बजे पारिवारिक कल को लेकर दो बहन आपस में ही लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। विवाद का कारण छोटी बहन के द्वारा घर तोड़ने का था। बड़ी बहन शहजादी खातून ने बताया कि उनके घर आजमनगर है और पांच माह पहले उन्होंने प्रेम प्रसंग में अमदाबाद के रहने वाले मो रियाज के साथ शादी की थी। शादी के बाद सब कुछ अच्छा चल रहा था। इस बीच उनके पति और छोटी बहन घर से भाग गए।