कस्बा के बस्ती मोहल्ला निवासी श्रीदेवी पत्नी स्व. रामनरायन ने शनिवार दोपहर करीब 2 बजे आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने बीते दिसम्बर माह में करीब 2500 रुपए विल भरा था।उस समय 6500 रुपए बकाया था।इस माह में फिर 12000₹ के करीब विल आ गया है।पीड़िता अति गरीब है अपने टूटे फूटे आशियाने में सिर्फ एक बल्व जलाकर ही गुजर बसर कर रही है।पीड़ित वृद्धा रो- रोकर परेशान है।