राजगढ़: नीमां ग्राम पंचायत में ग्राम चोपाल का आयोजन, प्रमोद कुमारी के गिरदावर बनने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत
Rajgarh, Churu | Apr 23, 2025 ग्राम पंचायत नीमां में ग्राम चौपाल में ग्राम पंचायत नीमां में पूर्व से कार्यरत पटवारी प्रमोद कुमारी के गिरदावर पद पर प्रमोशन होने पर ग्रामवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस उपलक्ष्य में शाम को नीमां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तहसीलदार राजगढ़ एवं समस्त प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में एक ग्राम चौपाल का भी आयोजन किया। जिसमें समस्याएं सुनी।