रोहतक: रोहतक में वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर पर, AQI 526 दर्ज, चारों ओर छाया धुंध
Rohtak, Rohtak | Oct 30, 2025 रोहतक में दिवाली के बाद लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है और आज जिले में प्रदूषण खतरनाक खतरा पर पहुंच गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी aqi आज 526 अंक के खतरनाक सत्र पर पहुंच गया है जिससे लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है यही नहीं आलम यह है की धुंए के कारण सूर्य की रोशनी भी पूरी तरह से साफ नजर नहीं आ रही।