उमरी थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह राजावत ने लोगों से की अपील, उन्होंने कहा कि आजकल ट्रेड चल गया है किसी भी लिंक को आप टच न करें, इस दौरान उन्होंने बताया कि अब apk करके पहले नहीं आती है, अब डायरेक्ट चालान के नाम पर एसएमएस प्राप्त होता है, आप उसे लिंक पर टिक ना करें नहीं तो आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं, सावधानी ही इससे सुरक्षा है, दोपहर 1 बजे दी जानकारी