पाटन: न्यू स्टार क्लब किशनपुर द्वारा भव्य शोभायात्रा, मध्य विद्यालय से किशनपुर के काली मंदिर तक
Patan, Palamu | Sep 28, 2025 न्यू स्टार क्लब किशनपुर के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई ।जिसमें दुर्गा पूजा के अवसर पर बेल वृक्ष के पूजा हेतु दिन रविवार समय लगभग 5:00 बजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।जहां पर महिला पुरुष बच्चे मौजूद थे। एवं दुर्गा मां की जय के उद्घोष के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो किशनपुर के दक्षिणेश्वर कली मंदिर में गई।