दुमका: सदर प्रखंड के लेटो गांव में दिसोम मरांग बुरू युग जाहेर अखड़ा और ग्रामीणों की हुई बैठक
Dumka, Dumka | Sep 28, 2025 आज रविवार को दोपहर एक बजे के करीब दुमका प्रखंड के लेटो गांव में दिसोम मरांग बुरू युग जाहेर अखड़ा और ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि जिला जनसंपर्क कार्यालय दुमका द्वारा दुर्गा पूजा एवं दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं का होर्डिंग जगह-जगह लगाया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का फोटो लगा हुआ है।