निहरी: धनोटु के भौर में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, 21 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान एम्स बिलासपुर में हुई मौत
Nihri, Mandi | Sep 15, 2025 पुलिस थाना धनोटू के भौर में एक सड़क हादसे में डिवाइडर से टकराने के बाद उपचार के दौरान 21 वर्षीय युवक की एम्स बिलापसुर में मौत हो गई। dsp सुंदरनगर भारत भुषण ने सोमवार दोपहर 2 बजे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बल्ह के 21 वर्षीय युवक की भौर में बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद एम्स बिलासपुर में मौत हो गई है।शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सपुर्द किया गया