रोहतक के सुनारिया चौक पर देर रात दो कार आपस में टकरा गई जिसके चलते काफी देर तक वहां पर विवाद होता रहा यही नहीं दोनों कार चालकों के बीच में विवाद इतना बढ़ गया कि थाने जाकर ही सुलता। जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया की देर रात सुनारिया चौक पर दो कार आपस में भिड़ गई थी दोनों ड्राइवर एक दूसरे की गलती निकालते के रहे इसके बाद बात बढ़ गई जो थाने में सुलझी।