रामपुर: थिलोई गांव से 5 दिन से लापता युवती सदर अस्पताल परिसर से बरामद, सदर में इलाज जारी
Rampur, Kaimur | Sep 20, 2025 रामपुर प्रखंड के थिलोई गांव से 5 दिन से लापता युवती सदर अस्पताल से बरामद हुई हैं। जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। शनिवार को सुबह 6 बजे सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों में रितेश कुमार ने बताया कि युवती की पहचान करमचट थाना क्षेत्र के थिलोई गांव निवासी हरेंद्र सिंह की 19 वर्षीय पुत्री प्रियंशा कुमारी बताई गई है। जो 15 सितंबर 2025 को घर से शाम 4 बजे निकली थी।