भगवानपुर: इकबालपुर के पास देसी शराब के ठेके के पास से बरामद हुआ अज्ञात व्यक्ति का शव, परिजनों ने की पहचान
रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में इकबालपुर के पास देसी शराब के ठेके के पास से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास किया था। लेकिन पहचान नहीं हो पाई। जिसके बाद मुजफ्फरनगर निवासी परिवार ने मृतक व्यक्ति की पहचान कर ली है। मृतक व्यक्ति का नाम ओमपाल और निवासी लसेडा गांव बताया गया है।