पाकुड़: गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक गणेश पूजा समिति ने रेलवे मैदान पाकुड़ में आयोजित किया 27वां गणपति महोत्सव
Pakaur, Pakur | Aug 27, 2025 सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ के द्वारा गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर 27 वें गणपति महोत्सव का आयोजन रेलवे मैदान पाकुड़ में किया गया।आकर्षक पंडाल तोरणद्वार एवं विद्युत सज्जा सहित पूरे स्टेशन परिसर व सड़क को भगवा झंडे से पाट दिया गया है।गणेश चतुर्थी पर प्रातः 9:00 बजे पुरोहित द्वारा पूजा किया गया।