अम्ब: भंजाल के आर्यन कुमार और साहिल कुमार ने इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीते गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा नगरोटा बगवां में शनिवार दोपहर 2 बजे आयोजित एचपीयू इंटर कॉलेज बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भंजाल के आर्यन कुमार ने 80 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल और साहिल कुमार ने 75 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता है। दोनों खिलाड़ी सक्षम बॉक्सिंग क्लब हम्बोली में कोच राजेश शर्मा और सरोज शर्मा से प्रशिक्षण लेते हैं।