परसिया: उमरेठ: जाटा छापर में दंगल, पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच, विनोद पहलवान बांका ने जीता दंगल
जाटाछापर में रविवार को प्रदेश स्तरीय दंगल का आयोजन किया गया। कौमी एकता काली पूजा समिति जाटाछापर ने दंगल आयोजित किया। दंगल में 42 पहलवानों ने भाग लिया । विनोद पहलवान बांका ने दंगल जीता। रविवार को छह बजे पुरस्कार वितरण िकिया गया। बराबरी पर छूटे मुकाबले में टास से फैसला किया गया।विनोद पहलवान औरं राहुल पहलवान बेलगांव के बीच मुकाबला हुआ ।