बेरमो: पुराना वीडियो ऑफिस कार्यालय में बीजेपी फुसरो नगर मंडल की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय
Bermo, Bokaro | Sep 14, 2025 बेरमो प्रखंड क्षेत्र के पुराना वीडियो ऑफिस कार्यालय में रविवार समय लगभग शाम साढ़े पांच बजे बीजेपी फुसरो नगर मंडल की बैठक हुई।इस दौरान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मानने की निर्णय ली गई है।बताया गया कि इस बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष जगरनाथ राम की उपस्थित में हुए। बैठक की अध्यक्षता नवल किशोर सिंह ने की जबकि संचालन महामंत्री रमेश स्वर्णकार।