चास: चास मुफ़्सिल थाना क्षेत्र के धनडाबर में सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत
Chas, Bokaro | Nov 30, 2025 चास मुफ़्सिल थाना क्षेत्र के धनडाबर स्थित तलगड़िया मुख्य पथ पर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घलटु राजवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपनी बाइक से आमलाबाद ओपी क्षेत्र के भंडारीबांध गांव में रिश्तेदार के यहां निमंत्रण खाकर अपने घर भवानीपुर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।