त्योंथर: त्यौंथर विधायक को सचिव संघ त्यौंथर ने दो सूत्री मांगों के तहत ज्ञापन सौंपा
Teonthar, Rewa | Sep 15, 2025 रीवा जिले के त्यौंथर विधानसभा से विधायक सिद्धार्थ तिवारी को आज दिनांक 15 सितंबर 2025 के शाम 4:00 बजे त्यौंथर जनपद पंचायत के सचिव संघ द्वारा दो सूत्री मांगों के तहत ज्ञापन सोपा गया है आपको बता दे इसके साथ ही सचिव संघ द्वारा मांग की गई है कि आगामी 19 दिसंबर 2025 को प्रदेश के मुख्यमंत्री आगमन पर सचिव संघ द्वारा मुख्यमंत्री के स्वागत का अवसर दिया जाए ।