थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव बहलोलपुर निवासी महिला फूलन श्री का बेटा घर आया और घरेलू विवाद को लेकर अलग रहने की बात करके गाली-गलौज करने लगा। जब माँ फूलनश्री ने विरोध किया। तो कलयुगी बेटे सुधीर ने मां को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस में घायल फूलनश्री को सीएचसी में भर्ती कराया तहरीर के आधार पर इलाज के बाद मेडिकल परीक्षण कराया गया