ईचागढ़: गौरंगकोचा में बुलेट और बाइक की टक्कर में बाइक सवार घायल
ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चौका पातकुम सड़क मार्ग के गौरांगकोचा में बुलेट एवं बाइक में टक्कर हो गई।जिसमें बाइक सवार सिल्ली थाना क्षेत्र के धनाबुझी निवासी मनोहर प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना रविवार सुबह 11:30 बजे की है।सूचना पर पीएलवी गंगासागर पाल पहुंचे तथा टेम्पु बुलाकर पातकुम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहां से बेहतर इलाज के लिए एमजीएम।