पोहरी क्षेत्र में वार्ड 10 पार्षद श्रीमती राजकुमारी-शैलेन्द्र धाकड़ द्वारा जाखनोद आदिवासी बस्ती में पहुँच एक सैकड़ा आदिवासी परिवारों के बच्चो को गर्म कपड़े (ट्रेक शूट) वितरित किये है जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी पहुँच अस्पताल प्रवंधन को प्रसूताओं हेतु कंबल भेंट किये है।जहा यह कार्यक्रम गुरुवार दोपहर 2 बजे किया गया।