भीलवाड़ा: प्रदेश में बनेंगे ‘नंदी बैंक’, गोसंवर्धन को मिलेगा बढ़ावा: भारत, मालोला में प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन
भीलवाड़ा। प्रदेशभर में छुट्टा और आवारा पशुओं की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। खासकर आवारा नंदी न केवल आमजन के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं, बल्कि प्रशासन और सरकार के लिए भी चुनौती बन गए हैं। इस समस्या के समाधान और गोसंवर्धन के उद्देश्य से अब ‘नंदी बैंक’ की स्थापना की तैयारी की जा रही है। यह जानकारी गौ राष्ट्र यात्रा के संयोजक भारत सिंह ने दी।