उज्जैन शहर: शिप्रा नदी के रामघाट पर 141 लावारिसों की आत्म शांति के लिए किया तर्पण बटुकों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच समाजसेवी अनिल डाग
पितृ पक्ष में समाजसेवी अनिल डागर द्वारा शिप्रा नदी रामघाट पर लावारिस 141 मृतकों की आत्म शांति के लिए तर्पण पूजन किया। मंगलवार 2:00 बजे के लगभग समाजसेवी अनिल डागर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 40 वर्षों से लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं।