कोरांव: कोलसरा गाँव में नहर में नहाते समय एक किशोर की डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
खीरी थाना क्षेत्र के कोलसरा गांव में आज रविवार सुबह समय लगभग 11:00 के आसपास नहाते समय एक किशोर की नहर में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक कोलसरा निवासी सुशील जो स्वर्गीय इंद्रजीत का पुत्र था।