कटोरिया: कटोरिया बाजार के सुईया रोड पर बाइक की चपेट में आने से एक वृद्ध घायल
Katoria, Banka | Nov 1, 2025 कटोरिया बाजार के सूईया रोड स्थित ऑटो स्टैंड के पास शनिवार शाम करीब 4 बजे तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर डुमरडिहा गांव का ठाकुर दास घायल हो गये। जिनका इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। ठाकुर दास ऑटो स्टैंड के पास सड़क पर पैदल जा रहा था। इस दौरान मौके से गुजर रहे बाइक की चपेट में आकर घायल हो गये।